जिले के सेक्टर अधिकारियों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण

जिले के सेक्टर अधिकारियों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण

April 5, 2024 Off By NN Express

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पाली-पाली से सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन प्रशिक्षण दिया गया। 

READ MORE: छत्तीसगढ़: फूड पाइजनिंग से ग्रस्त मरीज हुए स्वस्थ,CMHO ने बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना

मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी, एस.आर. अजय, जे.आर. बंजारे और थानेश्वर चन्द्रा ने सभी सेक्टर अधिकारियों को बताया कि आगामी 8 अप्रैल तक बुजुर्ग, दिव्यांग एवं ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र नहीं जा सकते उनका घर बैठे मतदान के लिए चिन्हांकित करेंगे। इसी प्रकार डाकमत के लिए 26 से 28 अप्रेल 2024 तक संबंधित निर्वाचन कार्मिक अपना मतदान करेंगे। प्रशिक्षण में बताया गया कि मंडी परिसर में 6 मई को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा, जिसे प्राप्ति होने पर चेकलिस्ट से मिलान करना होगा। मिलान के बाद सभी सेक्टर अधिकारी अपने अभिरक्षा में मतदान सामग्रियों को सुरक्षित रखेंगे। एक स्थान पर कई सेक्टर अधिकारी उपस्थित होने पर ईव्हीएम मशीनों का एक स्थान पर नहीं रखेंगे, जिससे किसी अन्य सेक्टर का ईव्हीएम किसी अन्य सेक्टर में चला जाए। 

इसी प्रकार अपने मतदान दल के साथ मतदान केन्द्र के लिए निर्धारित बस में रवानगी करेंगे। सकुशल पहुंचने पर निर्वाचन कार्यालय को सूचना मोबाइल के माध्यम से सूचना देंगे। मतदान के दिन मतदान समय के 90 मिनट पूर्व उपस्थित राजनीतिक दल के एजेंट, मतदाता आदि की उपस्थिति में ईव्हीएम मशीन में कम से कम 50 मतदान का टेस्ट मॉकपोल/छदम मतदान प्रक्रिया के तहत करेंगे। ईव्हीएम का बीयू और सीयू पार्ट खराब होने पर पूरा सेटअप बदला जाएगा। व्हीव्हीपैट (प्रिन्ट मशीन) खराब होने पर सिर्फ व्हीव्हीपैट ही बदला जाएगा। संगवारी मतदान केन्द्र में सभी मतदान दल महिलाएं होंगी। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारियों को ईव्हीएम अंतर्गत तीनों भाग बीयू, सीयू और व्हीव्हीपैट को कैसे जोड़ा जाता है, उसे प्रेक्टिकल कर समझाया गया।