मोदी पर लाठी, छत्तीसगढ़ की जनता पर लाठी चलाने जैसा : सीएम साय

मोदी पर लाठी, छत्तीसगढ़ की जनता पर लाठी चलाने जैसा : सीएम साय

April 4, 2024 Off By NN Express

संतोष पांडेय के नामांकन में शामिल हुए दिग्गज नेता

राजनांदगांव । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक बार फिर राजनांदगांव में कांग्रेस को अपने सर पर लाठी मारने की चुनौती दी और कहा की चरणदास महंत और कांग्रेस का मोदी जी के सर पर लाठी मारने की बात कहना वास्तव में छत्तीसगढ़ की जनता के सर पर लाठी मरने जैसा है।

मुख्यमंत्री साय ने गरजते हुए कहा कि कांग्रेस मे हिम्मत है तो वो उनके सर पर पहली लाठी मारे । मुख्यमंत्री ने जनता से ही सवाल करते हुए पूछा कि देश के प्रधानमन्त्री जो 140 करोड़ भारत वासियों के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं उनके लिए कांग्रेस का ऐसा बोलना क्या शोभा देता है ?  मुख्यमंत्री ने कहा की आज ये कांग्रेसी हमारे मोदी जी को फिर गाली दे रहे हैं । कभी इन्होने उन्हें चौकीदार चोर है कहा तो कभी मौत का सौदागर कहा । अब चरणदास महंत कह रहे हैं की भूपेश बघेल और देवेन्द्र यादव मोदी जी को लाठी से मार सकते हैं।



भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 5 साल के अपनी सरकार में बघेल ने केवल जनता को ठगने का काम किया। बड़े-बड़े छत्तीस वादे करके आई कांग्रेस की सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई । ऐसी धोखेबाज भूपेश सरकार को जनता ने विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेका और अब लोकसभा चुनाव में भी ऐसे लोगों को जनता ही सबक सिखाएगी ।

जो प्रधानमंत्री के खिलाफ़ अपशब्द कहे, उस कांग्रेस की ज़मानत जब्त होनी चाहिए : अरुण साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द बोले, उस कांग्रेस पार्टी की जमानत राजनांदगाँव लोकसभा में जब्त होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भूपेश बघेल का बोरिया-बिस्तर बांधकर यहां से वापस भेजना है।  साव ने राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में पूरे देश की नजर है।

राजनांदगाँव की जनता महंत के बयान का करारा जवाब इस लोकसभा चुनाव में देगी : विजय शर्मा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत द्वारा राजनांदगाँव लोकसभा में मोदी का सिर फोड़ने वाला सासंद चाहिए वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि राजनांदगाँव की जनता इसका करारा जवाब इस लोकसभा चुनाव में देगी। प्रधानमंत्री मोदी का सिर फोड़ने वाला सांसद क्या राजनांदगांव की जनता चुनेगी?

कांग्रेस ने आदिवासी-साहू समाज को गाली देने और भड़काने का काम किया : संतोष पाण्डेय
राजनांदगाँव लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने हमारे प्रदेश के आदिवासी समाज को गाली देने का काम किया है, पूरे प्रदेश के साहू समाज को गाली देने का काम किया है। कांग्रेस के लोग छत्तीसगढ़ के लोगो का हक मारकर राज्यसभा में अन्य प्रदेशों के आयातित नेताओं को भेजते हैं। जब महापौर बनाना होता है तो नियम और कायदे-कानून बदल देते हैं। जिस प्रकार भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा है कि सभी जाओ और सब फॉर्म भरो तो बघेल यह याद रखें कि राजनंदगाँव की जनता भरपूर मजा चखाने वाली है। राजनांदगाँव की जनता भूपेश बघेल के भेदभावपूर्ण फैसलों का भी हिसाब इस चुनाव में चुकता करेगी।

पांडेय ने किया नामांकन पत्र जमा
राजनांदगाँव लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने सभा के बाद भव्य रैली की शक्ल में जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा की उपस्थिति में कलेक्टरेट राजनंदगाँव में नामांकन दाखिल किया।

नामांकन रैली और सभा में भाजपा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन  पूर्व विधायक व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सव्वनी , क्लस्टर प्रभारी ,भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, मधुसूदन यादव, प्रदीप गांधी व अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक खूबचन्द पारख, सुरेश एच लाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, , दिनेश गांधी, विधायक भावना बोहरा, प्रदेश महामंत्री द्वय भरतलाल वर्मा व रामजी भारती, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, अवधेश चंदेल, संतोष अग्रवाल, सुरेश डुलानी, सचिन बघेल, रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, अशोक साहू, सियाराम साहू, कोमल जंघेल, गीता साहू, विक्रांत सिंह, धम्मन साहू, विनोद खांडेकर, सरोजनी बंजारे, खेदूराम साहू, पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह, रवींद्र वैष्णव, मदन साहू, सौरभारी सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।