छत्तीसगढ़: आबकारी विभाग ने पकड़ी 38 पाव देशी मदिरा

छत्तीसगढ़: आबकारी विभाग ने पकड़ी 38 पाव देशी मदिरा

April 3, 2024 Off By NN Express

महासमुंद । संयुक्त आबकारी टीम ने वृत्त महासमुंद ग्रामीण अंतर्गत मंगलवार को 38 पाव देशी मदिरा जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मंगल उर्फ भूपेंद्र कुमार निषाद उम्र 38 वर्ष, साकीन पचेड़ा ग्राम, थाना-खल्लारी के संज्ञान आधिपत्य की तलासी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी में रखे कुल 38 पाव देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक पाव की क्षमता 180 मिली लीटर कुल मात्रा 6.840 बल्क बाजार मूल्य 3420 रुपए बरामद होने पर जांच उपरांत शराब को विधिवत कब्जे आबकारी लिया गया तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया।

READ MORE: सड़क दुर्घटना में मृतक-घायलों के मुआवजे में वृद्धि, SSP ने जारी किया आदेश…

उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त महासमुंद ग्रामीण प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में की गई। जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक दरस राम सोनी, विकास बढेंद्र, हृदय कुमार तिरपुड़े, आरक्षक देवेश मांझी, संजय तिवारी तथा आबकारी स्टाफ महासमुंद उपस्थित थे।