अवैध मिट्टी मुरूम खनन और परिवहन के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 7 हाईवा सहित 1 जेसीबी जब्त

अवैध मिट्टी मुरूम खनन और परिवहन के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 7 हाईवा सहित 1 जेसीबी जब्त

April 3, 2024 Off By NN Express

बिलासपुर:  अवैध मिट्टी मुरूम खनन और परिवहन के विरूद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुरूम और मिट्टी भरे 03 हाईवा एवं 01 जेसीबी को जप्त किया है। इसी तरह पुलिस और राजस्व विभाग ने पचपेड़ी में भी चार हाईवा रेत जप्त किया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण के आदेश पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन मे जिला पुलिस ने ग्राम गतोरी में बड़ी कार्रवाई की है।

READ MORE: छत्तीसगढ़: भिलाई टाउनशिप में ‘भिलाई रन्स फॉर वोट’ मैराथन का किया आयोजन

यहां तालाब के पास अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर 01 जेसीबी क्रमांक सीजी 10 डी 5432 साहित 02 हाईवा (1) हाईवा क्रमांक सीजी 10 एवी 9504 (2) हाईवा क्रमांक सीजी 10 सी 5513 का ग्राम गतोरी में अवैध उत्खनन कर एवम हाईवा सीजी 22 सी 0277 को मिट्टी परिवहन कर करना पाए जाने पर खनिज विभाग को सौंपकर विधीवत कार्यवाही किया गया। इसी तरह मस्तुरी ब्लॉक के पचपेड़ी में बिना रायल्टी पटाये रेत परिवहन करते हुए 4 हाईवा को पकड़ा गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर पुलिस एवं राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। वाहनों को जब्त कर पचपेड़ी थाना परिसर में खड़ी की गई है। खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।