लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज मैट हेनरी

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज मैट हेनरी

April 2, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने डेविड विली के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को शामिल है। डेविड विली ने निजी कारणों की वजह से इस सीजन के शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। लखनऊ की टीम ने उस समय रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया था, वहीं अब उन्होंने सीजन में पहला मैच खेलने के बाद मैट हेनरी को अपनी टीम के साथ जोड़ने के फैसला किया है। हेनरी को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।

READ MORE:शराब पीकर स्कूल जाने वाला शिक्षक बर्खास्त

न्यूजीलैंड टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाले मैट हेनरी अपनी तेज रफ्तार के लिए पहचाने जाते हैं, जिसमें वह लगातार 140 प्लस की गति से गेंदबाजी करते हैं, ऐसे में नई गेंद के साथ डेथ ओवर्स में भी वह टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। मैट हेनरी इससे पहले आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें उन्होंने अब तक सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले हैं जो साल 2017 में उन्हें पंजाब किंग्स की टीम से खेलने का मौका मिला था। हेनरी ने न्यूजीलैंड टीम से अब तक 25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं।