कोरबा: कटिंग करते समय डंपर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

कोरबा: कटिंग करते समय डंपर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

April 1, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) कटिंग करते समय डंपर में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
कोरबा : कोरबा-पश्चिम क्षेत्रान्तर्गत कुसमुंडा खदान में पुराने ३ नम्बर वर्कशॉप में खड़ी 100 टन वजनी क्षमता वाले डंफर मे रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग से उठने वाली धूवें के काले गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है की ये डंफर सर्वे ऑफ हो चुके हैं, जारी निविदा के तहत इनके कटिंग का कार्य चल रहा था, ठेका कर्मचारियों द्वारा इन डंपरों से बिना ज्वलनशील सामान निकाले ही गैस युक्त कटिंग मशीनों द्वारा कटिंग किया जा रहा था, जिससे चिंगारी संभवतः डंफर के टायर और डीजल चेंबर में जा पहुंची जहां से आग ने पूरे डंफर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही विभागीय फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया गया। जिस तरह से आग की लपटे उठी थी आसपास अन्य मशीनों को अपनी चपेट में ले सकती थी अथवा जनहानि भी हो सकती थी। निश्चित रूप से इस घटना में जिम्मेदार लापरवाह ठेका कंपनी के खिलाफ प्रबंधन को सख्ती बरतनी चाहिए।