छत्तीसगढ़: पूर्व CM भूपेश बघेल ने शेयर किया मीम, ‘लाइट का बटन दबाओ तो पंखा चालू होता है, पहले EVM बनाते थे क्या?’

छत्तीसगढ़: पूर्व CM भूपेश बघेल ने शेयर किया मीम, ‘लाइट का बटन दबाओ तो पंखा चालू होता है, पहले EVM बनाते थे क्या?’

March 31, 2024 Off By NN Express

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार ईवीएम मशीन से चुनाव कराने का विरोध कर रहे हैं। बघेल ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया है। इस मीम के जरिए उन्होंने ईवीएम की खराबी और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, जिसमें एक व्यक्ति इलेक्ट्रीशियन से कह रहा है कि अरे! कैसी लाइट फिटिंग की है ? ट्यूब लाइट का बटन दबाओ तो पंखा चालू होता है। पहले ईवीएम बनाते थे क्या ? साथ ही कैप्शन में लिखा- लाइट फिटिंग होते वक्त ध्यान दें..

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस EVM की जगह बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराना चाहती है। पूर्व CM भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे भी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करें। अगर किसी सीट से 384 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में होंगे, तो चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से मतदान कराना होगा।

भूपेश बघेल के इस बयान के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा इसके खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गई। BJP का आरोप है कि भूपेश EVM के खिलाफ भड़का रहे हैं।