कोरबा ब्रेकिंग: SECL कुसमुंडा से डोजर से डीजल चोरी करने वाले कथित आरोपी गिरफ्तार

कोरबा ब्रेकिंग: SECL कुसमुंडा से डोजर से डीजल चोरी करने वाले कथित आरोपी गिरफ्तार

March 24, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) एसईसीएल कुसमुंडा से डीजल चोरी करने वाले कथित आरोपी गिरफ्तार

  • कुसमुंडा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ व अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी
    कोरबा : एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में पेट्रोलिंग में लगे सुरक्षा प्रभारी के द्वारा सूचना दी गयी कि एसईसीएल कुसमुंडा खदान कोल स्टाफ 25 में डोजर से डीजल चोरी कर कैंपर से भाग रहे हैं की सूचना पर थाना कुसमुंडा के पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी का एसईसीएल के सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के साथ कैंपर वाहन एवं कैंपर में 08 जरीकेंन में भरा 280 लीटर डीजल मिला साथ ही दो आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया। प्रकरण में चोरी के संबंध में प्राथी सुरक्षाकर्मी प्रभारी एसईसीएल कुसमुंडा के रिपोर्ट पर धारा 379, 34 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गयी कथित आरोपियों ने अपने मेमोरेंडम कथन में अन्य आरोपियों के साथ घटना घटित करना बताने पर अन्य कथित आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
    उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रफीक खान, प्रधान आरक्षक 144 रंजन देवांगन, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले व आरक्षक 606 विवेक सागर की मुख्य भूमिका रही।