एक ही परिवार के 7 लोग हुए  फूड प्वाइजनिंग का शिकार, मासूमों की मौत, ज्योत्सना महंत ने  अस्पताल जाकर हाल जाना..

एक ही परिवार के 7 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, मासूमों की मौत, ज्योत्सना महंत ने अस्पताल जाकर हाल जाना..

March 24, 2024 Off By NN Express

कोरबा . जिले के ग्राम गिधौरी निवासी एक ही परिवार के 7 लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती चरणदास महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना।

आरREAD MORE: बंगाली अभिनेता पार्थसारथी देब का निधन


 Video Player

00:0000:00
सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही।गौरतलब है कि कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गिधौरी में रविवार की सुबह यह घटनाक्रम हुआ जिसमें एक ही परिवार के बच्चे, मातापिता व अन्य परिजन चाय-रोटी खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से पीडि़त हुए हैं।