कोरबा: राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पहुंचा हाथियों का दल, आवागमन बाधित

कोरबा: राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पहुंचा हाथियों का दल, आवागमन बाधित

March 24, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पहुंचा हाथियों का दल, आवागमन बाधित
कोरबा : कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में 37 हाथी इन दिनों अलग-अलग दल बनाकर घुम रहे हैं। इसमें से 17 हाथियों का दल केंदई वन परिक्षेत्र के कांपानवापारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप पहुंच गए। जिसके कारण आवागमन आधे घंटे के लिए के लिए बाधित रहा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। तब कहीं जाकर वाहनों का आवामन बहाल हुआ।
खेत खलिहानों से फसल का उठाव होने व गर्मी का असर शुरू होने के बाद रहवासी क्षेत्रों की ओर हाथियों का विचरण बढ़ गया हैं। विगत माह भर जंगल में रह रहे हाथियों के दल को गांवो के आसपास देखा जा रहा है। चार दल में बंटे हाथी लालपुर, मोरगा, मड़ई व कांपानवापारा के पास विचरण कर रहे थे। कटघोरा-अंबिकापुर को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग के कांपानवापारा के पास 17 हाथी आ धमके। इससे आवागमन बाधित हो गया। इन दिनों ड्रोन कैमरा व एप के माध्यम हाथियों के विचरण की स्थल की जानकारी वन विभाग को तत्परता से मिल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग में हाथियों के विचरण करने की सूचना मिलते ही वनकर्मी सक्रिय हो गए। हाथियों को राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर जंगल की ओर खदेड़ा गया, इसके बाद आवागमन बहाल हुआ।