आईपीएल : तनुश कोटियन की खुली किस्मत

आईपीएल : तनुश कोटियन की खुली किस्मत

March 24, 2024 Off By NN Express

राजस्थान रॉयल्स टीम में हुए शामिल

नई दिल्ली ।  राजस्थान रॉयल्स टीम के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा निजी कारणों की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। अब राजस्थान रॉयल्स ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें इस बार रणजी सत्र में मुंबई की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तनुश कोटियन को उन्होंने टीम में शामिल किया है। एडम जम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपए की राशि में अपनी टीम में आगामी सीजन के लिए रिटेन करने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेलने की जानकारी फ्रेंचाइजी को दे दी थी।

READ MORE: होलिका दहन की रात कर लें ये उपाय

राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा की जगह पर मुंबई रणजी टीम के इस सीजन शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले तनुश कोटियन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। तनुश ने रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में खेलते हुए बल्ले से जहां 14 पारियों में 41.83 के औसत से 502 रन बनाए जिसमें एक शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं, तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 18 पारियों में 16.96 के औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं। तनुश के अभी तक के करियर को लेकर बात की जाए तो 25 साल के इस खिलाड़ी ने 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 26.38 के औसत से 75 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं बल्ले से 42.66 के औसत से 1152 रन बनाए हैं। वहीं तनुश ने अब तक टी20 फॉर्मेट में 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 मैचों में 62 रन बनाने के साथ 24 विकेट हासिल किए हैं।