बीच सड़क दादागिरी : ट्रक रोककर उतारी धान की बोरी, देखें वीडियो…
March 23, 2024धमतरी। जिले में हाथियों के उत्पात की खबरें आती रहती हैं। हाथी के झुण्ड वैसे तो शांतिपूर्वक विचरण करते हैं, लेकिन कभी किसी का घर तोड़ देते हैं, या तो खेत रौंद देते हैं। मनुष्यों से आमना-सामना हो जाए तो ये जान भी ले लेते हैं। लेकिन अकेला हाथी सबसे खतरनाक होता है, और आधी रात बीच सड़क पर खड़ा हो जाए तो अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाती है। ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया, जहां एक दंतैल ने ट्रक रुकवाया और उसके लदी धान की बोरी उतारकर धान खाने लगा।प्राप्त जानकरी के अनुसार यह मामला सिंगपुर वनमंडल रेंज के अन्तर्गत मगरलोड इलाके का है। यहां एक दंतैल ने पहले तो बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रक रुकवाया। हाथी को सामने देखकर ड्राइवर-हेल्पर की घिग्घी बंध गई, और वे दोनों ट्रक से कूदकर भाग गए। इसके बाद हाथी ने बड़े इत्मीनान से धान की बोरी उतारी और मजे से खाने लगा। दूर से कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। आप भी देखें यह वीडियो…