छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

March 23, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) पावर कंपनी अंतर क्षेत्रीय शक्तित्तोलन स्पर्धा में 8 क्षेत्रीय टीम ले रही हिस्सा
कोरबा : छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एवं कार्यपालक निदेशक एम,एस, चौहान ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग जैसे खेल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक बल को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि पावर कंपनी ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करती है ऐसे में उनके अधिकारी-कर्मचारी हमेशा ऊर्जा से भरे रहें यह प्रबंधन का प्रयास रहता है।
इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक के.एस. मनोठिया ने कहा कि पावर कंपनी में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों का शामिल होना दर्शाता है कि व्यक्ति शारीरिक बल से नहीं मनोबल से युवा होता है। उद्घाटन अवसर पर आयोजन के प्रभारी मनोज वर्मा ने आई हुई टीमों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं आयोजन के संबंध में प्रकाश डाला। क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद के सचिव विनय चंद्राकर ने बताया कि 21-22 मार्च को पावर कंपनी मुख्यालय परिसर में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में 8 क्षेत्रीय टीमों के 57 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। पहले शक्तित्तोलन (पावर लिफ्टिंग) की आठ वर्गों में प्रतिस्पर्धा हो रही है, वहीं दूसरे और अंतिम दिन शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में रायपुर क्षेत्र, रायपुर सेंट्रल, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा और जगदलपुर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पूर्व सचिव आर.के. बंछोर, कार्यपालन अभियंता आशीष अग्निहोत्री, व्हीके तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।