Gold Price In Raipur: सोने की कीमतों में आई तेजी, 24 घंटे में 750 रुपये महंगा, जानिए रायपुर में प्रति दस ग्राम गोल्‍ड का भाव

Gold Price In Raipur: सोने की कीमतों में आई तेजी, 24 घंटे में 750 रुपये महंगा, जानिए रायपुर में प्रति दस ग्राम गोल्‍ड का भाव

March 22, 2024 Off By NN Express

रायपुर,22 मार्च । अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोना शिखर पर पहुंच गया है। गुरुवार सुबह बाजार खुलते ही सोने की कीमत में 1,000 रुपये की तेजी आ गई। इसके बाद शाम को 250 रुपये की गिरावट के साथ 68,650 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) रहा। वहीं, चांदी भी 1,000 रुपये की उछाल के साथ पहली बार 77,300 रुपये प्रति किलो हो गई थी, जो देर शाम 1,100 रुपये घटकर 76,200 रुपये प्रति किलो रही।

यह भी पढ़े : बिलासपुर मंडल दर्पण ई-पत्रिका का किया गया विमोचन

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और तेजी की संभावना है। कुछ दिनों में सोना 70 हजार रुपये प्रति दस ग्राम का आंकड़ा भी छू सकता है। इन दिनों होलाष्टक के चलते अब सराफा संस्थानों में ग्राहकी नदारद है। कारोबारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को भी अब कीमतों में गिरावट का इंतजार है, हालांकि अप्रैल से ही खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है।