एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड की सभी डिटेल चुनाव आयोग को सौंपी, SC ने लगाई थी फटकार

एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड की सभी डिटेल चुनाव आयोग को सौंपी, SC ने लगाई थी फटकार

March 21, 2024 Off By NN Express

SBI Electoral Bonds: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को आज (21 मार्च) को चुनाव आयोग में इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है। सुप्रीम अदालत ने 18 मार्च को सुनवाई के दौरान बैंक को आदेश दिया था कि हर बॉन्ड का अल्फान्यूमेरिक नंबर और सीरियल नंबर, खरीद की तारीख और राशि सहित सभी जानकारियां दें।

जिसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चुनावी बॉन्ड के सभी विवरण सीरियल नंबर के साथ चुनाव आयोग को सौंप दिए हैं। मालूम हो कि चुनावी चंदे के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड्स की जानकारी साझा करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई थी।