कुसमुण्डा: SECL नरायणी कम्पनी में दीवाली बोनस नही मिलने पर ठेका मजदूरों ने किया काम बंद

कुसमुण्डा: SECL नरायणी कम्पनी में दीवाली बोनस नही मिलने पर ठेका मजदूरों ने किया काम बंद

October 23, 2022 Off By NN Express

कोरबा (कुसमुण्डा) ,23 अक्टूबर I SECL नियोजित कम्पनी नारायणी में आज प्रथम पाली में तकरीबन 12 बजे ठेका मजदूरों टिपर ड्राइवर सहित अन्य कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया, मजदूरों का कहना है कि सभी निजी कंपनियों में दीवाली बोनस दे दिया है , अतः गेवरा दीपका में नियोजित कम्पनी केजे सिंह कम्पनी में दीवाली बोनस दे दिया गया है , नारायणी कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि यहाँ तीन साल से बोनस नही दिया गया है ,

अब सभी कर्मचारियों को बोनस का प्रावधान है , जो उन्हें मिलना चाहिये , नही तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का घोषणा कर रहे हैं अभी तक नारायणी कम्पनी से कोई अधिकारी कर्मचारियों से मिलने नही आये हैं , अभी तक ओबी का कार्य बंद है , जिसे secl को भारी भरकम नुकसान भी हो रही है ,प्रोडक्शन में कमी आ गयी है , इधर अपने हक के दिवाली बोनस का इंतजार भी ठेका कर्मचारी कर रहे हैं ।