खाता धारक की मोत के बाद उसकी पत्नी को मिली बीमा राशि

खाता धारक की मोत के बाद उसकी पत्नी को मिली बीमा राशि

March 21, 2024 Off By NN Express

भिलाई । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सुपेला शाखा के शाखा प्रबंधक जी एन चौबे ने एटीएम कार्ड धारक राजेश सिंह की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृत्यु उपरांत नामिनी उनकी पत्नी मंजू सिंह को 2 लाख रूपये के बीमा राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान यूनियन बैंक सुपेला शाखा के शाखा प्रबंधक चौबे ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि बैंक खाता धारक जो एटीएम से राशि का लेन देन करता है, उसका स्वमेय 2 लाख रूपये तक का बीमा हो जाता है, क्योंकि बैंक द्वारा इसके लिए बीमा कंपनी से अनुबंध रहता है। इसलिए एटीएम कार्ड से लेने देन करने वालों खाता धारक की यदि किसी दुर्घटना या अकस्मात मौत हो जाती है तो उसे बीमा कंपनी की ओर से बैंक द्वारा 2 लाख रूपये तक की राशि उनके नामिनी को दिया जाता है। चौबे ने लोगों से आग्रह किया कि इस बात की जानकारी आप सभी को होनी चाहिए और चाहे जिस बैंक में भी आपका खाता है और उनका एटीएम कार्ड बना है औेर उसका उपयोग करते है किसी दुर्घटनावश उनकी अकस्मात मौत हो जाती है तो वे अपने बंैंक में जाकर ये दो लाख रूपये तक की बीमा राशि लेने के लिए क्लेम कर सकते है।