कैंडल लाइटिंग व हस्ताक्षर अभियान से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

कैंडल लाइटिंग व हस्ताक्षर अभियान से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

March 19, 2024 Off By NN Express

कलेक्टर ने शतप्रतिशत मतदान के लिए दिलाया शपथ.

बलौदाबाजार । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024  में शतप्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप के तहत कैंडल लाइटिंग व हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत  मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के. एल. चौहान ने किया। बलौदाबाजार स्थित नगर भवन मे 100 प्रतिशत वोट थीम पर बने आकर्षक रंगोली में कलेक्टर चौहान ने कैंडल जलाया व सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी लिया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों को शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई जिसमें कलेक्टर के एल चौहान, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल सहित उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किया। कलेक्टर चौहान ने शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए एनआरएलएम के साथ  एनयूएलएम  के टीम को भी शामिल करने कहा। इसके साथ ही स्वीप के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रैली का आयोजन करने के भी निर्देश दिए।