धान खरीदी के संबंध में समिति प्रबंधक प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों को दिया प्रशिक्षण

धान खरीदी के संबंध में समिति प्रबंधक प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों को दिया प्रशिक्षण

October 23, 2022 Off By NN Express


सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 अक्टूबर I कलेक्टर डी.राहुल वेंकट की अध्यक्षता में आज जनपद पंचायत कार्यालय सारंगढ़ के सभाकक्ष में दो पालियों में धान खरीदी वर्ष 2022-23 के संबंध में प्रशिक्षण बैठक आयोजित किया गया। जिसमें जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत विकासखंड बरमकेला एवं बिलाईगढ़ के समिति प्रबन्धक/ धान खरीदी प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों का प्रशिक्षण मार्कफेड के मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रथम पाली में एवं विकासखंड सारंगढ़ के समिति प्रबन्धक/धान खरीदी प्रभारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में धान खरीदी 2022-23 के दौरान समिति प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

साथ ही इस खरीदी वर्ष से कृषकों द्वारा स्वयं अपने मोबाइल से लॉगिन कर टोकन प्राप्त करने का प्रावधान किया गया है। जिस हेतु शासन द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन ‘किसान टोकन तुंहर हाथÓ तैयार किया गया है। जिसे प्ले स्टोर से आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता है। उक्त मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध मे जानकारी दिया गया।


प्रशिक्षण में खाद्य अधिकारी, उप पंजीयक सहकारिता, अनुविभागीय अधिकारी रा.सारंगढ़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़, डीएमओ नोडल अधिकारी, अपैक्स बैंक, तहसीलदार भटगांव, तहसीलदार बिलाईगढ़, खाद्य निरीक्षक सारंगढ़, खाद्य निरीक्षक बरमकेला, खाद्य निरीक्षक बिलाईगढ़, सहकारिता विस्तार अधिकारी सारंगढ़, सहकारिता विस्तार अधिकारी बरमकेला के साथ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के समस्त समिति प्रबन्धक/ खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सम्मिलित हुए।