छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए वीडियो निगरानी, शराब निरीक्षण दल गठित
March 18, 2024धमतरी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत अभ्यर्थियां द्वारा आमसभा, जुलूस, प्रचार-प्रसार एवं अन्य निर्वाचन गतिविधियों की निगरानी एवं अभियान के तहत किये गये व्यय का आंकलन, कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी के लिये वीडियो निरीक्षण दल गठित किया है। लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिये सहकारिता विस्तार अधिकारी नेमीचंद नेताम, लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद के लिये संरक्षण अधिकारी यशवंत बैस तथा विधानसभा धमतरी के लिये सहकारी निरीक्षक भुनेश्वर सिंह नेताम और सहायक सांख्यिकी अधिकारी एल.एल.पनिका को दल में शामिल किया गया है।
READ MORE: हेलीकॉप्टर लैंडिंग व सभा के लिये स्थल का चिन्हांकन
इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी ने शराब निरीक्षण दल भी गठित किया है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा को दल कर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिये आबकारी उप निरीक्षक अजय मारकंडे, आबकारी आरक्षक प्रशांत कुमार यादव और राजेश कुमार यादव की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद के लिये आबकारी उप निरीक्षक निशांत शाधु, लालजी दीवान और आबकारी आरक्षक मुरलीधर सोनी तथा विधानसभा धमतरी के लिये आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती प्रद्युमन्न दुग्गा, आबकारी मुख्य आरक्षक अनिल कुमार सिंह और नगर सैनिक राहुल साहू की ड्यूटी लगाई गई है।