राजधानी समेत पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी

राजधानी समेत पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी

March 18, 2024 Off By NN Express

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। अलगअलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणाली बनी है। जिसके चलते तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा भी हो रही है। राजधानी समेत पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवा के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र प्रति चक्रवात बना हुआ है। जिसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से भी काफी नमी आ रही है। इस वजह से गरज-चमक के साथ रुक-रुककर वर्षा हो रही है।

READ MORE: लोकसभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशी 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कर करेंगेे नामांकन दाखिल

सोमवार को प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर और शहडोल संभाग में बारिश होने की संभावना है। जबलपुर और शहडोल में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार को सिवनी, बालाघाट के साथ बैतूल में भी ओले गिरे है। एमपी में मौसम का मिजाज इसी तरह 19 मार्च तक बना रह सकता है।