बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा संम्पन्न

बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा संम्पन्न

March 18, 2024 Off By NN Express

महासमुन्द ।  उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत देशव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के 4970 लोगों ने परीक्षा में भाग लिया जिले में कलेक्टर एवम जिला  साक्षरता प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रभात  मलिक के  मार्गदर्शन में  शिक्षार्थी आंकलन परीक्षा हेतु विकासखण्ड महासमुन्द में 36 बागबाहरा मेंं 72 पिथौरा में 75 बसना में 75 एवं सरायपाली में 101 कुल 359 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे।

READ MORE: पुतिन का पांचवी बार रूस का राष्ट्रपति बनना तय

जिसमें 3841 महिला व 1129 पुरूष कुल 4970 शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।  शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार निर्धारित समय प्रातः 10ः00 बजे से लेकर सायं 5ः00 बजे तक आंकलन परीक्षा में सम्मिलित हुए। शिक्षार्थी को प्रश्न.पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय निर्धारित किया गया था। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुन्द एस. आलोक नें परीक्षा केन्द्र शा.प्रा.शा. बेमचा विकासखण्ड महासमुन्द का मानिटरिंग किया एवं जिला स्तर पर गठित मानिटरिंग दल जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) मीना पानीग्रही एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारी ईश्वर चन्द्राकर ने परीक्षा केन्द्र परसटठी महासमुन्द का जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कमल नारायण चन्द्राकर ने विकासखण्ड बसना,  जिला परियोजना अधिकारी रेखराज शर्मा ने सरायपाली जिला नोडल अधिकरी श्रीमती सम्पा बोस ने विकासखण्ड पिथौरा के परीक्षा केन्द्रों का मानिटरिंग किया एवं विकासखण्ड स्तर पर गठित मानिटरिंग दल मुख्य कार्यपलन अधिकारी जनपद पंचायत,  विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड नोडल अधिकारी, बीआरसीसी एवं संकुल समन्वकों ने विकासखण्ड महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली में देशव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा को सफल बनाने के लिए मानिटरिंग किया।