61 लाख 21 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

61 लाख 21 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

March 15, 2024 Off By NN Express

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। 

इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बेमेतरा जिले में स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र (सबस्टेशन) पुटपुरा एवं बदनारा में 61 लाख 21 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. के एक-एक नग अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उर्जीकृत किये गये हैं, जिससे उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले लगभग 25 गांवों के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। दोनों उपकेंद्रों में एक-एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। जामुलकर ने इसे बेमेतरा जिले में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि दोनों 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से उपकेंद्र पुटपुरा के अंतर्गत ग्राम बुंदेली, बुदेला, सोनपुरी, झिलगा, बेवरा, पुटपुरा, खेड़ा, जुनवानी कला, जुनवानी खुर्द, बिनाईका एवं लालपुर तथा उपकेंद्र बदनारा के अंतर्गत ग्राम मेहना, अमोरा, मेढ़की, दयालपुर, घोरहा, पौंसरी, भिखमपुर, डंगनिया, बोरदहि, मरदही, चमारी, बदनारा, करहीकांपा एवं रोहरा के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने मैदानी अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।