आईसीसी रैंकिंग में रोहित-यशस्वी का जलवा

आईसीसी रैंकिंग में रोहित-यशस्वी का जलवा

March 14, 2024 Off By NN Express

मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार खास बात ये है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जबरदस्त फायदा हुआ है। हालांकि नंबर वन की कुर्सी पर अभी भी केन विलियमसन का ही कब्जा बना हुआ है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा हुआ है। उन्होंने एक साथ 5 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। वे अब 751 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर कब्जा करने में कामयाब हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था, इसका फायदा इस बार की रेटिंग में उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है। 750 की रेटिंग के साथ श्रीलंका के दमुथ करुणारत्ने नंबर सात पर बने हुए हैं।

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी फायदा मिला है। वे अब दो स्थानों की छलांग लगाकर नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग इस बार 740 की हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, इसके बाद वे टॉप 10 में पहुंच गए थे, इस बार उन्होंने और भी उछाल ली है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को हल्का सा नुकसान हुआ है। वे 737 की रेटिंग और एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर नौ पर हैं।