छत्तीसगढ़: 17 को होगी उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा

छत्तीसगढ़: 17 को होगी उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा

March 14, 2024 Off By NN Express

बीजापुर  । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्याकंन परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के आयोजन के संबंध में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर (छ0ग0) के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बीजापुर  अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में विकासखण्डों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

17 मार्च 2024 को आयोजित महापरीक्षा अभियान में 7000 शिक्षार्थी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस अभियान में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जायेगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार नजदीकी परीक्षा केन्द्र में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजेे तक शामिल हो सकेंगे।

06 मार्च 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गई है, जिसमें सर्वे-एण्ट्री संबंधी कार्य एवं महापरीक्षा अभियान संबंधी प्रशिक्षण स्त्रोत व्यक्ति द्वारा जिले के समस्त संकुल शैक्षणिक समन्वयक को प्रदान किया गया है।