जीपीएफ आहरण एवं जमा पुष्टि के लिए शिविर 11 नवम्बर को

जीपीएफ आहरण एवं जमा पुष्टि के लिए शिविर 11 नवम्बर को

October 22, 2022 Off By NN Express

अम्बिकापुर ,22 अक्टूबर  जिला कोषालय अधिकारी अनिल सिन्हा ने बताया  कि महालेखाकार रायपुर से जीपीएफ अभिदाताओं के लिए शिविर का आयोजन 11 नवम्बर को किया जाएगा। शिविर में अभिदाताओं से आहरित और जमा सामान्य भविष्य निधि राशि की पुष्टि व सत्यापन आहरण, संवितरण अधिकारियों के समन्वय से किया जाएगा।

शिविर आयोजन से पूर्व 10 नवम्बर तक सभी आहरण और संवितरण अधिकारी अपने विभाग के अंतर्गत प्राप्त अनपोष्ट डेबिट, क्रेडिट की जानकारी ई-कोष ऑनलाइन  से प्राप्त कर अनपोष्ट डेबिट एवं क्रेडिट की सूची के अनुसार अपने कार्यालय में उस माह की कैश बुक, बिल रजिस्टर, मूल व्हाउचर से जीपीएफ खाता नंबर, अभिदाता का नाम एवं राशि का सत्यापन कर समस्त अभिलेखों की छायाप्रति जिला कोषालय के लेखा शाखा में जमा करना होगा।