छत्तीसगढ़: कलेक्टर जन चौपाल में मिले 33 आवेदन, निराकरण करने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़: कलेक्टर जन चौपाल में मिले 33 आवेदन, निराकरण करने के दिए निर्देश

March 11, 2024 Off By NN Express

महासमुंद । जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 33 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।

आज जन चौपाल में महासमुंद की अनिता चंद्राकर ने रकबा संशोधन संबंधी आवेदन दिए। ग्राम बिरकोनी के चरण लाल माण्डले ने फौती नामांतरण के लिए आवेदन किए। इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम घोघरा के मनराखन लाल साहू ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिए। इसी तरह ग्राम तेलीबांधा के खेदूराम, उत्तरा, ललित कुमार एवं ईश्वर ने जल जीवन मिशन के तहत नलकूप खनन के लिए आवेदन सौंपे। जन चौपाल में संयुक्त कलेक्टर एस.के. टंडन सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।