सविता वर्मा ने प्रस्तुत की देहदान की अनूठी मिसाल

सविता वर्मा ने प्रस्तुत की देहदान की अनूठी मिसाल

March 11, 2024 Off By NN Express

दुर्ग ।  जन्मदिन के खास मौके पर अपने रिश्तेदारों और सहेलियों के बीच दुर्ग की सविता वर्मा ने देहदान की अनूठी  मिसाल प्रस्तुत की है ! देहदान हेतु सविता वर्मा के निवास सी/29 कर्मचारी नगर में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ! इस दौरान वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को देहदान के महत्व और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ! महिला स्वावलंबन और अनेक समाज सेवी कार्यो से जुड़ी देहदानी सविता वर्मा के पति और उनके मासूम बेटे की 2007 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्य हो गई थी ! देहदान हेतु उनकी बहन पद्मिनी सैमुअल ने साक्षी रिश्तेदार के रूप में हस्ताक्षर कर अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया ! इस  दौरान वहां मौजूद विमला गुर्जर,टी पदमा, इंदु जैन,अनु गोयल, वाय. रागिनी पूर्णिमा टंडन ,अनीता वर्मा, मिनोती एस, माला जयसवाल, वी प्रसाद, वेंकट साईंराम और राकेश साहू ने देहदान की इस नेक पल में अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की ! प्रनाम के द्वारा 2008 से लगातार देहदान की अभिनव पहल की जा रही है ! जिससे जुड़कर अभी तक 1900 से ज्यादा प्रबुद्ध जनों ने देहदान का संकल्प लिया जिसमें करीब 200 महामानव की पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में अध्ययन हेतु समर्पित की जा चुकी है !