महतारी वंदन योजना जशपुर जिले की 2 लाख 32 हजार 426 महिलाएं लाभान्वित
March 10, 2024जशपुरनगर । महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े और जशपुर जिला सहित प्रदेश भर की 70 लाख से अधिक महिलाओं को योजना की राशि की अंतरित। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आज जारी किया जाएगा। इसी के साथ अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई।
जिले में जशपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित मंत्रणा सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले की 2 लाख 32 हजार 426 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। जिससे हितग्राहियों के चेहरे में खुशी नजर आई।
इस अवसर पर रायपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपना बहुमूल्य समय छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों हेतु महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करने दिया, इसके लिए हम उनके प्रति आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि माताओं-बहनों को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, वह दिन आज आ गया है। आज 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं के बैंक खातों में पहली किश्त का अंतरण किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह मजबूत कदम छत्तीसगढ़ की आधी आबादी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बड़ी छलांग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप शक्ति-स्वरूपा हैं। आप राष्ट्र की निर्माता हैं। आपका योगदान अनमोल है, यह महतारी वंदन योजना आप लोगों को छोटा सा अर्पण है।
मुख्य अतिथि रायमुनी भगत ने इस अवसर पर सभी नारी शक्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन नारी शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन है इससे महिलाओं के कुछ जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी । हमने चुनाव के दौरान जो घोषणा किया था उस वादा को आज पूरा किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरी हुई हैं। यह सुखद क्षण है महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक-एक हजार रुपए मिलेगी। इस दौरान पूर्व छ ग पर्यटन मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार राय, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ, अभिषेक कुमार सहित भार संख्या में योजना की पात्र हितग्राही उपस्थित रहे।