महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में जुड़े पीएम मोदी, महिलाओं को ट्रांसफर किया 1 हजार रुपए

महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में जुड़े पीएम मोदी, महिलाओं को ट्रांसफर किया 1 हजार रुपए

March 10, 2024 Off By NN Express

महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में पीएम मोदी ऑनलाइन जुड़े और पात्र महिलाओं को 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किया। गौरतलब हैं कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए राज्य सरकार द्वारा 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जा रही है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, हमारी सरकार के बीते 10 वर्ष महिलाओं के मान-सम्मान, समृद्धि और सुरक्षा को समर्पित रहे हैं। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।