पीएम मोदी के सामने क्या बोल गईं जाया किशोरी?, ‘भगवान से जुड़ना मतलब…..

पीएम मोदी के सामने क्या बोल गईं जाया किशोरी?, ‘भगवान से जुड़ना मतलब…..

March 9, 2024 Off By NN Express

महिला दिवस और महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शुक्रवार को भारत मंडपम में पहले ‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार’ ( National Creators Award) प्रदान किए गए।

ये पुरस्कार पीएम मोदी ने उन लोगों को प्रदान किए जो अपने-अपने क्षेत्र में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं इसी प्रोग्राम के तहत मशहूर कथा वाचक जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार दिया गया है।

READ MORE: भारत को मिला खसरा एवं रूबेला चैंपियन पुरस्कार

पुरस्कार लेते वक्त पीएम मोदी ने उनके अभूतपूर्व काम को सराहा और कहा कि आपने लोगों को गीता के बारे में बताने का बीड़ा उठाया है। तो इस पर जया किशोरी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मैंने लोगों को गीता के बारे में बताती हूं क्योंकि मेरा बचपन इन्हीं चीजों से गुजरा है।’

‘भगवान से जुड़ना तो बुढ़ापे का काम है…’

‘और जो बदलाव मेरे अंदर आया है, चाहे शांति, सुकून, खुशी वो सब गीता का ही ज्ञान है और सबसे बड़ी बात है कि हमारी सोच है कि भगवान से जुड़ना तो बुढ़ापे का काम है और मुझे लगता है, कि ये सबसे गलत सोच है क्योंकि हमें लगता है भगवान की सबसे ज्यादा जरूरत हम युवाओं को है, और जब मैं अपनी भौतिक लाइफ के साथ-साथ अध्यात्म का जीवन जी सकती हूं तो कोई भी इसे जी सकता है।’

जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘लोगों को लगता है कि ‘अध्यात्म का मतलब झोला लेकर चले जाना’ तो इस पर जया किशोरी ने हंसते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सबसे बड़ा ज्ञान है श्रीमदभगवत गीता, जिसका ज्ञान भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को दिया, जो कि राजा बनने वाला है और राजा से ज्यादा ऐश्वर्या किसी के पास नहीं होता है। उन्होंने कभी नहीं कहा कि अपना राज्य छो़ड़ दो। उन्होंने बस यही कहा कि अपना धर्म पूरा करो, जहां भी हो।’