महाशिवरात्रि पर्व के दिन सीएसईबी कॉलोनी के पथर्रीपारा में निकला विशालकाय 5 फीट का नाग

महाशिवरात्रि पर्व के दिन सीएसईबी कॉलोनी के पथर्रीपारा में निकला विशालकाय 5 फीट का नाग

March 8, 2024 Off By NN Express

कोरबा, 07 मार्च । जिले के महाशिवरात्रि पर्व के दिन लागातार सांप निकलने की घटना सामने आ रही हैं जहां सुबह दर्दर खुर्द में अहिराज साप निकलने की घटना सामने आई वहीं दूसरा बड़ा रेस्क्यु सीएसईबी कॉलोनी के पथर्रीपारा से सामने आई हैं, बस्ती के लोग उस समय हक्का बक्का रह गए जब उन्होंने घर के पास एक 5 फीट लंबे विशाल काय नाग को देखा फिर क्या था यह ख़बर बस्ती में आग की तरफ फैल गई,

https://youtube.com/watch?v=XcWK0yddKhs%3Ffeature%3Doembed

जिसके बाद साप को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होने लगा फिर इसकी जानकारी तुरत वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया जिसके बाद सारथी घटना स्थल पहुंच कर एक घर के समीप बैठे कोबरा सांप को रेस्क्यु किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास लिया साथ ही लोगों ने इसे आस्था के रुप में भी देखा फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आम जनों से अपिल करते हुए कहा है कि सांपो के निकलने का सिलसिला चालू हो गया हैं धूप और गर्मी से बचने के लिए छाव और ठंडे के तलाश में घर में घुस कर बैठेंगे साथ ही जूता , फ्रिज, बाइक, स्कूटी,कूलर इनके इस्तमाल से पहले अच्छे से जांच कर ले और साप दिखते ही हेल्प लाइन नंबर पर सूचना दे।