मुख्यमंत्री ने रामोत्सव कुंभ कल्प 2024 पत्रिका का किया विमोचन

मुख्यमंत्री ने रामोत्सव कुंभ कल्प 2024 पत्रिका का किया विमोचन

March 6, 2024 Off By NN Express

गरियाबंद । राजिम के त्रिवेणी संगम में आयोजित राजिम कुंभ कल्प में सोमवार को जानकी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामोत्सव राजिम कुंभ कल्प 2024 लोक आस्था का विराट संगम नामक पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तक में राजिम कुंभ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रकाशित की गई है। इस अवसर पर पुस्तिका की परिकल्पना करने वाले दीपक टंडन उपस्थित थे। इस फोटो फीचर पुस्तिका में राजिम कुंभ कल्प का इतिहास, उसकी महिमा के साथ ही यहां होने वाले संत समागम, पंचकोशी परिक्रमा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पर्यटकों के फोटोग्राफ्स सम्मिलित हैं। राजिम कुंभ कल्प को संपूर्णता प्रदान करती यह बहुरंगी पुस्तिका श्रद्धालुओं को राजिम कुंभ के दर्शन हेतु संपूर्ण जानकारी प्रदान करती है।

आरREAD MORE: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा उपलब्ध

इस अवसर पर महाशिवपुराण कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा, सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक  इंद्र कुमार साहू, बसना विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी, पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेन्द्र सोनकर, गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेनन एवं संस्कृति विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल, धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।