इंडो-यूएस सहयोगी कानून मंच बनाना समय की मांग: वेंकटरमाणी

इंडो-यूएस सहयोगी कानून मंच बनाना समय की मांग: वेंकटरमाणी

March 5, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली । अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमाणी ने कानून और न्याय के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए ‘इंडो-यूएस कम्प्रेटिव एंड कोलेबोरेटिव प्लेटफॉर्म’ (भारत-अमेरिका तुलनात्मक और सहयोगी कानून मंच) स्थापित करने का सोमवार को आह्वान किया।

श्री वेंकटरमाणी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भारत के लोगों ने कानूनी क्षेत्र में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) द्वारा समिट में उन्होंने कहा, “कानूनी क्षेत्र में भारतीयों का महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होना एक बड़ी बात है‌। हमें कानून और न्याय के क्षेत्र में अधिक स्थायी और ‘वाइब्रेंट एक्सचेंज प्लेटफॉर्म’ बनाना चाहिए।