अवकाश के दिन भी 3 मार्च को खुले रहेंगे बैंक

अवकाश के दिन भी 3 मार्च को खुले रहेंगे बैंक

March 3, 2024 Off By NN Express

आधार सीडिंग का होगा काम

बिलासपुर ।  रविवार 3 मार्च को अवकाश के दिन भी जिले के सभी बैंक खुले रहेंगे। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आधार सीडिंग का कार्य इस दिन होगा कलेक्टर एवं  जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने बैंक खोले जाने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि बैंक खाते में आधार लिंक होने पर ही हितग्राहियों को योजना का रकम ट्रांसफर हो सकेगा। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अभी तक आधार लिंक नहीं कराए हैं।

READ MORE: कोरबा: जिला शिक्षा अधिकारी का दायित्व अपर कलेक्टर प्रदीप साहू को

उनकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने अवकाश के दिन भी बैंक खोलवाएं है। महतारी वंदन योजना के तहत 29 फरवरी की स्थिति में 32 हजार के लगभग महिलाओं का आधार सीडिंग का कार्य बचा हुआ है।महिलाओं को बैंक पहुंचकर सीडिंग करा लेने को उन्होंने कहा है ताकि महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित न हो सकें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी महिलाओं को देकर बैंक भेजने का आग्रह किया है। बैंक पासबुक, आधार कार्ड और एक फोटो के साथ उन्हें आना होगा।