1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण

1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण

March 2, 2024 Off By NN Express

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ‘उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला’ एवं ‘विक्रमोत्सव’ का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि एवं ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ अंतर्गत 2.45 लाख से अधिक बेटियों को 85 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण किया गया मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में ‘विक्रम पंचांग 2081’ का लोकार्पण करने के साथ ही ‘आर्ष भारत’ पुस्तक का विमोचन और वीर भारत: संकल्प न्यास की भी विशेष सौगात दी ।

READ MORE: आज का राशिफल : इन राशिवालों को होगा व्यापार में फायदा, जानें बाकी राशि वालों का हाल

जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष एवं नगर पालिका में कार्यक्रम आयोजित किया गया । एनआईसी कक्ष में महिला बाल विकास अधिकारी श्री प्रफुल्ल खत्री सहित लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सीहोर जिले की 247557 लाड़ली बहनों को 30 करोड़ 27 लाख 89 हजार 850 रुपए की राशि अंतरित की गई इसके साथ ही 5876 छात्राओं को लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 1 करोड़ 90 लाख 52 हजार छात्रवृति की राशि अंतरित की गई ।